
गत शुक्रवार रात को जामा मस्जिद में इस्लामी युवा जुमारात के सदर मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इकबाल मौलानी, सचिव आदिल भाटी पप्पु टाक, मो.सलीम अजीज भाटी, मनसब खाँ, फकीर मोहम्मद काजी, आरिफ टाक, इबा्रहीम द्वारा रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दुआ के बाद सभी रोजेदारो का रोजा खुलवाया गया। इस दौरान सभी मुस्लिम भाईयो ने सामुहिक रूप से नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर मास्टर मुख्तार, फारूक, मुख्तार राईन सहित सैंकड़ो रोजेदारो ने शिरकत की।