रमजान के पवित्र माह में रोजदारो को राजे की इफ्तारी का सिलसलिा जारी है । गुरूवार को रमजान के चौथे दिन मौलानी मजिल में इस्लामी युवा जमाअत के सदर मो. इकबाल मौलानी, नगर ब्लॉक कॅाग्रेस महामंत्री असलम मौलानी, मिसरूद्दीन, मो.सलीम, हबीब, कलीम व अनवर द्वारा रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दुआ के बाद खजूर, शर्बत व फलों से रोजा खोलकर हजरत मुहम्मद की सुन्नत अदा की गई। हाफीज लियाकत ने सामूहिक रूप से नमाजे मगरिब अदा कराकर मुल्क में अमनो-अमाम, भाई-चारा, तरक्की, व यक जहती की दुआ माँगी।
मौलानी परिवार के नदीम, आसीफ, रोशन, वसीम, आरीफ, पीर मोहम्मद, मो. रफीक, आदिल, अख्तर आदि ने इफ्तार की संपूर्ण व्यवस्था को संभाला। इस अवसर पर हाजी शम्सुद्दीन स्नेही सलीम निवारिया, फारूख पटवा, गफार कूकडा, महबूब सद्दाम हुसैन, सिराजुद्दीन बडगुजर, हाजी असगर जीनवा, इमरान, मुख्तार राईन, हाजी रमजान, अब्बास दैया सहित सैकडो रोजेदारों ने शिरकत कर सवाब हासील किया।