
रमजान के महीने में इफ्तार दावतें दी जा रही है। इन्तेजामिया कमेटी तकिया हजरत बदरूदीन शाह द्वारा शुक्रवार को तकिया परिसर में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इमाम शमीम अख्तर ने इफ्तार की दुआ पढ़ी एवं रोजेदारों ने खजूर, शर्बत एवं फलों व मिठाई से रोजा खोला।
कमेटी सदर इलियास खां, युनुस खां, अनवर राईन, शाहिद खान, महबूब, शाकिर खान बेसवा ने रोजेदारों का इस्तकबाल किया। मगरिब की नमाज बाजमाअत अदा की गई तथा सामुहिक रूप से दुआ-ए-खैर हुई। इस अवसर पर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, मदन पोरवाल, हाकम अली खां, उमरद्दीन, बाबू खां, असगर अली राईन, अकबर, शकूर सहित अनेक रोजेदारों ने शिरकत की। इसी प्रकार शुक्रवार शाम को मस्जिद तैलियान में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों रोजेदार शरीक हुए।
इफ्तार पार्टी में एड. मोहम्मद अली, अयूब गौरी, इकबाल भाटी, फारूक पटवा, सलीम खरादी, बुन्दू, आसीफ, फकीर मोहम्मद सहित अनेक रोजेदारों ने शिरकत की। इस्लामी युवा जमायत के सदर मोहम्मद इकबाल मौलानी, सचिव आदिल, मुख्ताार राईल, आरिफ, नसरूद्दीन, सलीम, अजीज, आरिफ रजा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने रोजेदारों की खिदमत की। मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गई।