इस्लामी युवा जमाअत द्वारा आयोजित सिरवे मुस्तफा कान्फे्रन्स का आगाज कुराने तिलावत से हाफिज मोहम्मद अकरम रजा ने किया। कार्यक्रम में आने वाले आलिमों का इस्तकबाल कमेटी के इमरान राव, मोहम्मद अली भाटी, रिजवान कुकड़ा, रफीक टाक, संजू राव, अख्तर, आदिल, आरीफ ने किया।
मौलाना अमजद अली ने रमजान के मुतालिक रोजा हर मुस्लिम मर्द और औरत का फर्ज है। कारी इमरान रिजवी जयपुरी ने नाते रसूल पढ़कर जलसे को परवान चढ़ाते हुए श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौलाना इलियास ने फरमाया कि सच्चा मुसलमान वो है, जो अल्लाह व रसूल के बताये रास्ते पर चलकर गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करे। मौलाना शम्सूदीन कादरी ने बयानात में कहा कि जो मुसलमान जान बुझकर रोजा छोड़ेगा उसको कयामत के दिन उसका हिसाब देना पड़ेगा।
जलसे में मौलाना इलियास बिलाल काजी गुलाम रसूल शमीम मौलाना व सभी मस्जिदों के इमाम पंहूचे। जलसे के समापन पर मुल्क में अमन चैन भाई चारा व तरक्की की दुआ जलसे में आने वाले मेहमानों का इस्लामी युवा जमाअत के सदर मोहम्मद इकबाल मौलानी ने तहेदिल से शुक्रिया किया।