शिक्षा के नए सत्र में जनजागृति अभियान के तहत पैरामल फेलोस के तहत सुजानगढ तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो के सरकारी विधालयो में अधिकाधिक नामांकन करवाने के बच्चो ने रैली निकाल कर प्रवेशोत्सव के लिए लोगो को जागृत किया।
जारी एक प्रेस विज्ञ्पती के अनुसार भीमसर,खुडी,मालकसर,ढढेरूऔर सुजानगढ सस्कंृत विधालयो के सस्थंा प्रधानो और शिक्षको के साथ मिलकर प्रवेशोत्सव मनाया। विधालयो के छात्र,शिक्षको,सस्ंथा प्रधानो और पिरामल फेलोस सभी हाथो में हाथ डालकर गांंवो की गलियों में शिक्षा सम्बन्धी नारो के साथ फेरीया लगाई और 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो को विधालयो में प्रवेश के लिए आमत्रिंत किया।