बच्चो ने रैली निकाल कर प्रवेशोत्सव के लिए लोगो को जागृत किया

Rally

शिक्षा के नए सत्र में जनजागृति अभियान के तहत पैरामल फेलोस के तहत सुजानगढ तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो के सरकारी विधालयो में अधिकाधिक नामांकन करवाने के बच्चो ने रैली निकाल कर प्रवेशोत्सव के लिए लोगो को जागृत किया।

जारी एक प्रेस विज्ञ्पती के अनुसार भीमसर,खुडी,मालकसर,ढढेरूऔर सुजानगढ सस्कंृत विधालयो के सस्थंा प्रधानो और शिक्षको के साथ मिलकर प्रवेशोत्सव मनाया। विधालयो के छात्र,शिक्षको,सस्ंथा प्रधानो और पिरामल फेलोस सभी हाथो में हाथ डालकर गांंवो की गलियों में शिक्षा सम्बन्धी नारो के साथ फेरीया लगाई और 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो को विधालयो में प्रवेश के लिए आमत्रिंत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here