निर्माणाधीन सड़क में ट्रक फंसने से तीन घंटे तक लगा जाम

National Highway 65

नेशनल हाईवे 65 पर कृषि उपज मण्डी के पास सालासर सुजानगढ मार्ग पर निर्माणाधीन सडक पर एक ट्रक के फंसने से तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। यातायात प्रभावित होने के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। यातायात बाधित होने के कारण छोटे बड़े वाहनो के मालिको ने रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन को सुचना दी।

प्रशासन को सुचना के बाद यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल जयसिंह, निवास पिलानिया, राजकुमार, महावीर ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल करने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक सडक के बीचोंबीच फंसने के कारण वाहनो की लम्बी लाईन लग गयी। थानाप्रभारी उम्मेद सिंह मौके पर पहुंचकर जेसीबी को बुलाकर ट्रक को खाली करवाया और ट्रक को गढढे से निकालकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया। सचिन डुखिया, मुकेश दहैया ने बताया की आये दिन ट्रकों के इस रोड़ पर फंसने की घटनाये होती रहती है, जिससे यातायात दो तीन घंटे प्रभावित होता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here