स्थानीय ठरड़ा रोड स्थित सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की योग्यता सूची में उच्च स्थान पाकर सुजानगढ को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय की छात्रा दर्शना भूतोडिय़ा ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के बी.ए. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की जारी योग्यता सूची में प्रथम स्थान व कृतिका माटोलिया ने बीसवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं सुजानगढ़ का नाम रोशन किया है।
इसी तरह बी.सी.ए. के परिणामों में खुशबु थडानी ने योग्यता सूची में अठाहरवां स्थान प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि इसी वर्ष महाविद्यालय की पांच छात्राओं पूजा सराफ ने तीसरा, पूजा स्वामी ने सातवां, प्रियंका पारीक ने नौंवा, ज्योति अग्रवाल ने दसवां, प्रियंका बेडिय़ा ने बीसवां स्थान वाणिज्य वर्ग की योग्यता सूची में प्राप्त किया है। इसी प्रकार महाविद्यालय के कला विभाग, वाणिज्य विभाग तथा कम्पयूटर विभाग तीनो ने इस वर्ष मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मधुमंजरी दुबे, निदेशिका सन्तोष व्यास ने छात्राओं का स्वागत कर मुँह मीठा करवाया। महाविद्यालय के सचिव एन.के.जैन ने माला पहना कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।