पत्नि सहित 16 जनों के खिलाफ नाबालिग पुत्री का विवाह करवाने का आरोप

Marriage

स्थानीय पुलिस थाने में एक जने अपनी नाबालिग पुत्री का विवाह करवाने के आरोप में अपनी पत्नि सहित 16 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रद्धानन्द पुत्र बुधमल सोनी निवासी छापर हाल वार्ड नं. 23 सुजानगढ़ ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी शादी चाड़वास निवासिनी सोनादेवी के साथ 11 नवम्बर 1997 में सम्पन्न हुई थी।

शादी के एक वर्ष बाद 25 नवम्बर 1998 को उसके पुत्री शारदा का जन्म हुआ। श्रद्धानन्द ने अपनी पत्नि सोनादेवी, ससुराल पक्ष के हनुमानमल, मांगीलाल, चान्दमल, मोनिका, काली, प्रकाश निवासीगण चाड़वास तथा मनोहरी, पार्वती, सुरेन्द्र, महेश, हरदेवाराम, शान्तिदेवी, मदनलाल निवासीगण फतेहपुर और शिवशंकर, शिवकुमार निवासीगण छापर के मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने उसकी नाबालिग पुत्री शारदा का विवाह 23 अप्रेल 2014 को सम्पन्न करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here