
महावीर इन्टरनेशल सुजानगढ केन्द्र के नवनिवार्चित अध्यक्ष वीर विजय खेतान एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह महन्त कानपुरी जी महाराज के सानिध्य एवं जोन चैयरमैन फूसराज छल्लानी की अध्यक्षता में बगडिय़ा नोहरे में आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और प्रमाण पत्र दिये गये। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन कुमार तोदी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि थानाप्रभारी उम्मेदसिंह थे। कानपुरी महाराज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
बिना लोभ लालच के समर्पित भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। समारोह में अतिथियो का स्वागत साफा, माला व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कपिल माटा द्वारा बनाये गये फोल्डर का विमोचन भी किया गया । महावीर इन्टरनेशनल की महिला ईकाई का गठन कर एड. बसंती खेतान को उसके प्रथम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि सचिव सुनीता मित्तल को मनोनीत किया गया। संस्था सचिव निंरजन सोनी ने आगे की गतिविधियों पर प्रकाश डाला व संस्था का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल माटा व सुनिता मित्तल ने किया।