
इराक के नजफ से लौटे सुजानगढ के ड्रीम लाईट थियेटर के पिछे रहने वाले रमजान अली ,ओर मोहम्मद फराज के घर में लौटी ख्ुशियो की रोनक । इराक में आज तीन माह पहले मजदूरी करने गए रमजान अली ने बताया कि बिल्डिग बनाने के काम गये ओरचार सेा डालर पगार तय हुई थी तीन माह में एक माह की भी पगार नही है ओर वहा पर मजदुरो को शोषणा करने अलावा समय पर खाना नही देते ओर काम नही करने डराने घमकी देते थे ।
मोहम्मद फराज ने बताया कि एक लाख तीस हजार रूपये लगा कर बेल्डर का मार्य करने गया था। तीन माह काम करने के बाद पगार नही दी ओर बिना पगार लोटना पडा । उन्होने बताया कि कर्ज लेकर कमाने गए इराक के हालात खराब होने पर हमे वापिस वतन लोटने पर ही दिल को सकुन मिला । मो फराज ने बताया कि भारतीय दुतावास की मदद से वापिस आसके ओर भारत सरकार ने जो व्यवस्था की वह काबिले तारिफ है । दिल्ली हवाई अडडे पर पहुचने पर हमारा भारत सरकार के अधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया और राजस्थान हाउस ले जाकर हर प्रकार की व्यवस्था कर हमे अपने अपने घर भेजने का प्रबन्ध किया । मो फराज ने भारत सरकार व राजस्थान सरकार का शुकिया अदा करते मुख्यमत्री का आभार जताया ।