
आबकारी पुलिस ने सांडवा थानान्र्तगत ग्राम जोगलसर की रोही में एक जने के खेत में हरियाणा निर्मित अवैद्य शराब के 90 कार्टून बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । आबकारी पुलिस के थानाधिकारी भगवतीसिंह ने बताया कि बरामद शराब की बाजार में करीबन चार लाख रूपये आकी जारही है ।
सिंह ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर रविवार को दोपहर को कार्यवाही करते ग्राम जोगलसर में जेठूराम पुत्र कानाराम जाति जाट निवासी जोगलसर के खेत में आबकारी पुलिस ने मय जाप्ता के दबिश देने पर आरोपी मोके से फरार होगया । सिंह ने बताया कि खेत में बनी कुंड में हरियाणा निर्मित शराब के 90 कार्टुन बरामद किये है । आबकारी पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक सहयोगी राजुसिंह भी मोके से फरार होगया । आबकारी पुलिस ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब इम्फैक्ट ब्राड की शराब बरामद की है । आरोपियो की तलाश जारी है । राजु सिंह के खिलाफ आबकारी थाना सुजानगढ में शराब के 2 मुकदमें दर्ज है।