स्थानीय मुस्लिम समाज के सैकडो लोगो ने बुधवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरपीएससी चैयरमैन डॉ हबीब खां गौराण को कुछ राजनेताओ द्वारा दुष्प्रचार का शिकार बनाने की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है । ज्ञापन में नूर मोहम्मद खान, रज्जाक खान, मो बिलाल , इमरान खान, शब्बीर खां, शाहिद खान, एड. मो. दयान, मौसीन, मनसब खान, आरीफ खान, आमीन रूरूतम खां, जागीर खां, राजेश, रमजान, जाहीद, जावेद खां सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है ।