हबीब गोरण के पक्ष में सौपा ज्ञापन

Security-Black

स्थानीय मुस्लिम समाज के सैकडो लोगो ने बुधवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरपीएससी चैयरमैन डॉ हबीब खां गौराण को कुछ राजनेताओ द्वारा दुष्प्रचार का शिकार बनाने की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है । ज्ञापन में नूर मोहम्मद खान, रज्जाक खान, मो बिलाल , इमरान खान, शब्बीर खां, शाहिद खान, एड. मो. दयान, मौसीन, मनसब खान, आरीफ खान, आमीन रूरूतम खां, जागीर खां, राजेश, रमजान, जाहीद, जावेद खां सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here