गोपा द फ्रीडम फाईटर का प्रीमियर शो आज

Gopa The Freedom Fighter

देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन की आहूति देने वाले अमर शहीद सागरमल गोपा के जीवन पर निर्मित ”गोपा द फ्रीडम फाईटर के प्रीमियर शो का आज सोमवार को कस्बे के ड्रीमलाईट सिनेमाघर में प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्म के निर्माता दिनेश कौशिक ने बताया कि फिल्म का निर्माण सिण्ड्रेला मुवीज एण्ड एन्टरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है, जो कि फिल्म निर्देशक विनोद पेन्टर के अथक प्रयासों एवं कला के प्रति समर्पण का एक नायाब उदाहरण पेश करती है।

फिल्म की कहानी जैसलमेर के अमर शहीद सागरमल गोपा व अली के जीवन के बारे में बताती है। जिन्होने अपने देश को अंग्रेजों व देश के गद्दारों से बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में विनोद पेण्टर (सागरमल गोपा), दिनेश कौशिक (अली) का किरदार निभाया है। साथ ही अन्य सह कलाकार सोनलसिंह, मनी श्यामगढ़वाला, प्रिती जैन, रूपल जांगीड़, श्यामसुन्दर सैनी, निशिकान्त शर्मा, अरविन्द मिश्रा, आर्चि मितल, मनोहर पेण्टर सहित शेखावाटी के अनेक कलाकारों ने अपनी भूमिका अदा की है। फिल्म की शुटिंग सीकर के दूजोद व शेखावाटी अंचल में की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान रफीक राजस्थानी, विनोद सैन, सुनील स्वामी, धीरज आर्य सहित अनेक व्यक्ति भी उपस्थित थे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here