स्थानीय रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म पर जोधपुर हिसार पेसेन्जर सवारी गाड़ी पर गुरूवार को एक महिला यात्री के गले में हाथ डाल कर उसकी सोने की चैन छीनने के प्रयास करने वाली आरोपी महिला को पीडि़ता को रंगे हाथों पकड़कर जीआर पी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस के स्थानीय चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह जोधपुर-हिसार पैसेन्जर गाड़ी में शमीम पत्नी अनवर निवासी सुजानगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह जोधपुर हिसार सवारी गाड़ी में सवार होकर डीडवाना जाने के लिए प्लेटफार्म पर पंहुची।
जैसे गाडी स्टेशन पर पंहुची ओर गाड़ी के डिब्बे में बैठने लगी तो पीछे खड़ी मीना पत्नी पसादीलाल बावरी निवासी डागौत फरीदाबाद ने मेरे गले में हाथ डाल कर सोने की चैन को छीनने का प्रयास किया तो मैने उसके हाथ पकड लिये और शोर शराबा करने पर लोगों ने उसे पकड़कर जी आर पी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।