सुजानगढ कस्बे में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग

Girls College

स्वदेशी जागरण मंच के तहसील सयोजक मुकेश दामया ने अरूण चतुवेर्दी को पत्र देकर सुजानगढ कस्बे में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की है । पत्र में उल्लेख किया है कि सुजानगढ तहसील में सुजला क्षैत्र में सरकारी कन्या महाविद्यालय एवं कन्या छात्रावास का अभाव होने से बालिकाओ को उच्च शिक्षा दिलाने में बालिकाओ के परिजनो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।

कन्या महा विद्यालय के अभाव में बालिकाए अपनी पढाई अधुरी छोउ देते है । सरकार से आग्रह किया हैकि इस ही बजट में सुजानगढ क्षैत्र में कन्या महाविद्यालय की धोषणा करवा कर सुजला क्षैत्र की जनता को बडी सौगात देवे ताकी सरकार का वादा पुरा होसके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here