कार्यशाला में सिखाये जीवन जीने के गुर

Gandhi Girls Higher Secondary School

स्थानीय ओसवाल युवक सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में आयोजित जीवन विज्ञान व व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में प्रसिद्ध प्ररेक विक्रम सेठिया ने जीवन जीने के गुर सिखाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धसिंह सेठिया ने की ।

कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि जीवन विज्ञान अकादमी लाडनूं के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश सारस्वत थे। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विशिष्ट अतिथि हनुमानमल शर्मा ने जीवन विज्ञान पर प्रकाश डाला। विक्रम सेठिया ने छात्र छात्राओ एवं अभिभावको सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन जीना आसान है, परन्तु हमने उसे मुश्किल बना दिया। उन्होने कहा कि खुद को बदलने से शुरूआत करे। सेठिया ने कहा कि मां व बाप दोनो ही भगवान के रूप है। उन्होने बताया कि बच्चो में अभिभावक उनकी प्रतिभा के अनुरूप उनका भविष्य तराशें। सेठिया ने कहा कि ज्ञान की कीमत तब तक नही है जब तक हम उसे संतुलित नही करे।

कार्यशाला में विभिन्न विडियो फिल्म के माध्यम से भी उपस्थित लोगो को समझाया गया। कार्यक्रम के अन्त में विक्रम सेठिया का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम विधायक खेमाराम मेघवाल, पार्षद श्रीराम भामा, श्रीमति सन्तोष व्यास, बुद्धिप्रकाश सोनी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में रणजीत बागरेचा, संजय भुतोडिया, मूलंचद, राजेश सुदंरिया, अशोक शर्मा, उर्मिला प्रजापत, अजय चौरडिया, एडवोकेट निंरजन सोनी, कुसूम भुतोडिया, बाबुलाल दुगड, तनसुख लोढा, शंकर स्वामी ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक खेमाराम मेघवाल, सन्तोष व्यास सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धनश्यामनाथ कच्छावा ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here