गैनाणी की खुदाई करवाने की मांग

Ganani

वाल्मिकी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर गेनाणी की सफाई करवाने एवं खराब पड़े विद्युत पम्प को बदलने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि वाल्मिकी बस्ती स्थित गैनाणी के चारों तरफ मकान बनने से गैनाणी की जगह कम हो गई है। जिससे वार्ड नं. 34, 32, 33, 36 व 37 के घरों का बरसात का पानी भर जाता है। जिसके कारण शास्त्री प्याऊ से सालासर रोड़ तक के मुख्य मार्ग पर पानी पड़ा रहता है।

जिसके कारण मौहल्ले में मच्छरजनित बिमारियां डेंगू, मलेरिया व बुखर के होने की आशंका हर समय बनी रहती है। ज्ञापन में लिखा है कि विद्युत पम्प में लगी मोटर खराब ही रहती है। ज्ञापन में वाल्मिकी बस्ती की गैनाणी की खुदाई करवाने तथा खराब मोटर को जल्दी से जल्दी बदलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर भाजपा एस.सी. मोर्चा उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार, नमो सेना के महामंत्री गणेश लाखन, पूर्व पार्षद रतनलाल नायक, भाजपा के पूर्व मंत्री दिलीप धवल, शिव ढ़ेनवाल, सुरेन्द्र वाल्मिकी, प्रेमराज हठवाल, रामस्वरूप बारवासा, विश्वनाथ बारवासा, राजेश सुन्गत, आनन्दकुमार, माणकचन्द, चान्दमल, रामवतार, विनोद, संजय, दीपक सुन्गत सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here