प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास द्वारा आगामी 26 जुलाई स्टेशन रोड़ स्थित जाटों के नोहरे में आस-पास फेस्टीवल 2014 लगाया जा रहा है। फेस्टीवल के व्यवस्थापक जीवनमल प्रजापत ने बताया कि मेले में रेडीमेड वस्त्र, मनिहारी के आईटम, परफ्यूम, सद्साहित्य सहित अनेक प्रकार के सामान की दुकानें लगाई जायेगी। जिनमें किफायती दर पर सामान मिलेगा।
प्रजापत ने बताया कि मेले का प्रमुख आकर्षण सर्कस, झूले, मौत का कुआ, ब्रेक डांस झूला आदि है। मेले में बच्चों के लिए मिकी माऊस उपलब्ध रहेगा। चाट बाजार के चटखारों के साथ भेलपूरी, आईसक्रीम आदि का स्वाद भी मेले में आने वाले भूल नहीं पायेंगे। मेला मालिक मुकेश पडि़हार ने बताया कि 26 जुलाई से 16 अगस्त तक मेला चलेगा। मेले की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।