बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय में तहसील के निजी शिक्षण संस्थान संचालकों की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में आरटीई की खामियों पर चर्चा करने के साथ ही सरकार की फीस निर्धारण करने की नीति का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में सरकार की फीस निर्धारण नीति के विरोध में आगामी 31 जुलाई को सम्पूर्ण शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया एवं सभी निजी स्कूल संचालक 31 जुलाई को चूरू जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सभी निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों से संगठित होने का आह्वान किया गया। बैठक में विधि सलाहकार के सहयोग से आगे बढऩे के साथ छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की नीति पर भी विचार किया गया। बैठक में भागीरथमल पचार, दाऊद काजी, मनोज मित्तल, आदूराम सैनी आदि मंचासीन थे। बैठक में सतवीर धनकड़, रामचन्द्र लेघा,रूपाराम, लादूसिंह, अली हसन, श्योपालसिंह, बनवारीलाल शर्मा, सम्पत प्रजापत आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर छापर, बीदासर, साण्डवा, सालासर सहित सुजानगढ़ व बीदासर तहसील के निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रतन सैन ने किया।