अवैद्य अतिक्रमण के विरोघ में विद्याालय के ताला लगा कर विरोध प्रकट किया

Encroachment (2)

निकटवर्ती ग्राम डुगरास आथुणा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदानपर अवैद्य अतिक्रमण के विरोघ में शुक्रवार को दुसरे दिन भी विद्याालय के ताला लगा रहा ओर ग्रामीणा धरने पर बैठे रहै । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणो ने सरकार आपके द्वार के तहत स्कुल के खेल मैदान पर किये अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन ओर शिकायत किये जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने ग्रामीणो का गुस्सा फुटा ओर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के ताला लगा कर विरोध प्रकट किया ।

पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा शुक्रवार को घरने बैठे ग्रामीणो से मिले ओर उनकी समस्या सुनी ओर प्रशासन के उच्चाधिकारियो से फोन कर कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने कहा । गोदारा ने बताया कि अतिक्रमियो के खिलाफ प्रधानाघ्यापक एफ आई आर दर्ज करवाये ओर अतिकमियो बेदखल करने कार्यवाही की जाए । वही दुसरी ओर शुक्रवार को धरने बैठे रामकुमार मेघवाल ,हनुमानसिंह राजपुरोहित ,छत्रसिंह ,तुलछीराम ,लक्ष्मणराम श्रीराम भामू ,गिरधारी लाल रामकिशन मानाराम प्रजापत ,हिरालाल ,पेमाराम सहित अनेक ग्रामीण धरने बैठे थे ।

यह मामला
जिला कलेक्टर चूरू की ओर से नो फरवरी २००६ को खसरा नबंर छह के रकबा 32 में से चार बीघा भूमि का आवटन स्कुल के खेल मैदान के लिए किया गया था। खेल मैदान पर दो दिशाओ पर विघायक कोष से चार दिवारी बनाई गई । गत छह सात माह पहले छह सात ग्रामीणो ने कच्चे झोपडे व पक्के मकान गनाकर खेल मैदान का एक हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया । सरपंच व प्रधानाध्यापक ने प्रशासन को समस्या बताई लेकिल प्रशासन ने प्रधानाध्यापक को एफ आई आर दर्ज करवाने कह कर सस्था प्रधान के पाले में गेन्द डाल दी ।

स्कुल के लगाया ताला
ग्रामीणो नें राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ताला लगा कर विरोध प्रकट किया । स्कुल के शिक्षक गण स्कुल बाहर बैठे रहे । राजकीय माध्यमिक विद्यालय में करीबन तीन से बच्चे विभिन्न कक्षाओ में अध्ययरत है स्कुल के ताला लगा होने से स्कुली छात्र छात्राओ की शिक्षण अध्ययान का कार्य प्रभावित होरहा है ।

प्रशासन है मौन
गुरूवार से ग्राम डुगरास आथुणा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सरकार आपके द्वार शिविर में ग्रामीणो मंत्री एवं प्रशासन के आलाधिकारियो को लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाने के विरोध में दुसरे दिन स्कुल के ताला लगाने की सूचान प्रशासन को दिये जाने के बाद भी कार्यवाही नही करने पर ग्रामीणो में रोष व्याप्त है । प्रशासन मौन होने का आरोप ग्रामीणो ने लगाया है ।

प्रशासन आया हरकत में
दो दिन से चल रहे स्कुल के खेल मैदान में हुए अतिक्र मण को हटाने की माँग को लेकर ग्रामीणे द्वारा स्कुल के लगाये ताले व धरने पर बैठे ग्रामीणो से नायाब तहसीलदार व हलका पटवारी पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा,ने ग्रामीणो को आश्वासत कि या की अतिक्रमियो के खिलाफ मामला दर्र्ज करवाया जाएगा दस दीन के अदंर अदंर अतिक्रमियो के खिलाफ कार्यवाही की जाकर अतिक्रमण हटाये जायेंगे । उक्त जानकारी राकेश भामुं विधार्थी मित्र ने पत्रकारो को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here