शहर में ईद उल फितर का त्यौंहार हर्षोलास के साथ मनाया गया। कस्बे में आठ स्थानों पर नमाजे इदुल-फितर अदा की गई। ईदगाह में हाफिज मोहम्मद अकरम, मर्कजी मस्जिद छींपा में मौलाना अब्दुल अहद, तकिया हजरत बदरूद्दीन शाह में कारी शमीम अख्तर, मुहम्मदी मस्जिद में कारी मोहम्मद युनूस, लीलगरों की मस्जिद में हाफिज हैदर अली, मदीना मस्जिद बिसायतियान में हाफिज जावेद हुसैन, मक्का मस्जिद अहले सुन्नत में हाफिज शमीम अहमद, मदरसा कायमखानी में मौलाना जरीफ अहमद ने दो रकअत नमाज छ: तकबीरों के साथ पढ़ाई।
होली धोरा में इनायत खां बाढ़ेती के घर से गाजे-बाजे एवं जुलूस के साथ शहर काजी मो. आरीफ घोड़े पर सवार हो कर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए ईदगाह पंहूचे। नूर मोहम्मद कायमखानी, मुराद खां, युनूस खां, इनायत खां, बशीर खां फौजी, एड. सुल्तान खां चौधरी, इमरान खान, सैजू खान, मजीद खान धोलिया, असलम पटवारी, उस्मान खान ठेकेदार सहित अनेक मुस्लिम बंधु जुलूस में शामिल थे। ईद की नमाज शहर काजी आरिफ ने ईदगाह मस्जिद में अदा करवा कर देश में अमन चैन भाईचारा ओर प्रदेश के विकास की दुआ की। ईदगाह में नमाज से पहले हाफिज मो. जुबैर सलामी ने अपनी तकरीर में ईद का महत्व स्पष्ट किया।
हाफिज अकरम ने नमाज पढ़ाई तथा मुल्क में अम्नो अमान, आपसी भाईचारा, सबके लिए सेहत व कामयाबी की दुआ मांगी। भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम रखते हुए क्षेत्रीय विधायक खेमाराम मेघवाल, नगरपरिषद सभापति डॉ विजयराज शर्मा, उपसभापति सैय्यद गौरी, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, पार्षद गणेश मंडावरिया, पवन चितलांगिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, हाजी हाकम अली, सिराज खां, अंजनीकुमार रांकावत, अमरसिंह भाटी, महावीरसिंह पार्वतीसर, नीलम कुमार गंगवाल, गंगाधर लाखन, दिनेश शर्मा, सत्यनारायण सांखला, महेश जोशी, मनीष गोठडिय़ा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, प्रदीप तोदी, राधेश्याम अग्रवाल, रामोवतार शर्मा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, धर्मेन्द्र कीलका, इदरीश गौरी, श्रीराम भामा, ऋषिराज फलवाडिय़ा, बंटी लाखन, विद्याप्रकाश बागरेचा, सत्यनारायण खाखोलिया, एड. सुरेश शर्मा सहित अनेक लोगों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारक बाद दी।
उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, थानाप्रभारी उम्मेदसिंह की देख-रेख में व्यवस्था चाक-चौबंद थी। नमाज के बाद ईद की खुशी जाहिर करते हुए हिन्दु मुस्लिम भाईयों ने आपस में एक-दूसरे के गले लग कर मुबारकबाद दी। ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला दिन जारी रहा। वहीं दुसरी ओर समा्रट होटल के पास आरिफ कायमखानी द्वारा ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन का कार्यक्रम किया गया। समारोह में गणेश मण्डावरिया, रामनिवास शर्मा, एड. श्यामसुन्दर खण्डेलवाल, दानाराम सेवदा, बजरंगलाल प्रजापत, महावीर सांखला, युनूस खां, सुभाष शर्मा सहित सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे। सम्मेलन को सफल बनाने में शाकिर खान बेसवा, अनवर खां, सलीम खां, बबलू खां, असलम खां, हुसैन खां, ताजू खां, हसन खां, इसराईल खां ने सहयोग किया।