ग्राम चरला के वार्ड नं 1 में पानी की समस्या से ग्रामीण महिलाओ को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांव की दुलीदेवी नायाक ने बताया कि गांव में पानी की किल्लत के कारण ग्रामीण महिलाओं को भीषण गर्मी की दोपहरी में घण्टों प्रतिक्षा करने के बाद एक घडे पानी भरना पडता है।
गांव की गुवाड पर बने पानी के होद पर पानी के लिए महिलाओं की लम्बी लाईन लगी रहती है तथा पानी भरने को लेकर उनमें आपस में नोक झोंक होती रहती है। जलदाय विभाग की पाईप लाईन के अभाव में एवं विद्युत विभाग की विद्युत लाईन नही डालने के कारण ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। इन्द्रा देवी मेघवाल ने बताया की नियमित पानी सप्लाई के लिए हमने गांव के सरंपच से लेकर बडे राजनेताओ व अधिकारियो के आगे कई बार गुहार लगाई है। मगर अभी तक किसी ने सुनवाई नही की। जिसके कारण गांव के 100 घरों की महिलायें घर से दुर होद से पानी लाने के लिए मजबुर है।