
नरेन्द्र मोदी सेना की आई.टी. सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष खुडिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को ज्ञापन प्रेषित कर महिला चिकित्सक डा. रेखा गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में खुडिया ने आरोप लगाया है कि राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में कार्यरत महिला चिकित्सक डा. रेखा गुप्ता प्रसव कराने के नाम पर खुलेआम लोगों से रिश्वत ले रही है।
लेकिन आज तक इस चिकित्सक पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण डा. रेखा गुप्ता के हौंसले बुलन्द होते गये और गरीबों से रिश्वत लेने और अभद्र व्यवहार बढ़ता गया। जिसकी कईं शिकायतें हुई। ज्ञापन में लिखा है कि एक तरफ सरकार राजकीय अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नि:शुल्क जननी सुरक्षा योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी चिकित्सक मरीजों एवं उनके परीजनों की जेब पर डाका डालने पर तुले हुए हैं।