निकटवर्ती ग्राम सारोठिया में विद्युत तार के चपेट में आने से करंट लगने एक किशोर की मौके पर मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज हवा के साथ आई बरसात के कारण शनिवार रात्री को किसी समय सारोठिया में रावतसिंह पुत्र हरिसिंह के खेत में बिजली के हाईटेंशन लाईन के तार टूट कर जमीन पर गिर गये तथा बरसात के कारण जमीन के गिली होने से रविवार सुबह अपने खेत जा रहे सुनील के (15)करंट आ गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामिणों ने तुरन्त ही पुलिस को सूचना दी।
प्रशासन पहुंचा मौके पर – घटना की सूचना मिलते ही साण्डवा थाने के एएसआई शुभकरण सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। तत्पश्चात बिजली विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के जेईएन लक्ष्मीनारायण मीणा, लाईनमैन मदनलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
तार टुटने से जला खेजडी का पेड -तार टुटकर खेजडी के पेड पर गिरने से पेड़ की दो टहनियां भी जलकर राख हो गई तथा नीचे गिरने से जमीन में लगभग एक फुुट गहरा गउ्ढा भी हो गया तथा बिजली का तार गिरने से आस पास की जमीन भी जलकर राख हो गई।
बिजली विभाग पर लगाये लापरवाही के आरोप – करंट लगने से किशोर की मौत की सूचना आग की तरह फैल गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड लग गई। सरंपच रामकरण जाखड भी मौके पर पहुचे। ग्रामीण हरिराम शर्मा, बद्रीराम जाखड, किशनाराम जाखड, करणीराम सारण, शंकरलाल सोनी ने बताया की यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की जब भी विद्युत विभाग के अधिकारीयो को सुचना दी जाती है, तो वे फोन नही उठाते है। गांव में अन्य जगह भी विद्युत तार ढीले पडे है। बार बार कहने पर भी तारों को नही कसा जा रहा है।
कक्षा 10वीं का था छात्र -मृतक सुनिल कक्षा 10वीं का छात्र था। उसके पिताजी बीएसएफ में श्रीनगर कार्यरत है। सुनील के एक बडी बहिन व एक छोटा भाई है।
ढाणियो के सिंगल फेस की लाईन थी -शनिवार रात को किसी समय जो तार टुटकर जमीन पर गिरा था,वह लाईन सिंगल फेस की थी,इससे ढाणियो में विद्युत सप्लाई दी जाती थी।