केजीएन ने जीता खिताब

Cricket

बंगाली बाबा के तकिये के पास स्थित गांधी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे जी.बी.एन. टूर्नामेन्ट 2014 का समारोहपूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केजीएन क्रिकेट क्लब बनाम बेजान क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें केजीएन क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाये।

जिसके जवाब में बेजान क्रिकेट क्लब ने 130 रन पर ही ढ़ेर हो गई। सम्मान समारोह में गैर सरकारी शिक्षण संस्थान संघ के अध्यक्ष मा. दाऊद काजी व समाजसेवी रोशन खीची ने विजेता टीम को ट्राफी व नगद राशि प्रदान की। कार्यक्रम में आदिब खीची, मकसूद, इरफान, इमरान अगवान, आबिद अगवान, साजिद पंवार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। संचालन सऊदी अब्बास ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here