देश के विख्यात हास्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी के विगत दिवस मुम्बई में निधन हो जाने पर स्थानीय संस्थाओं एवम् साहित्यकारों ने शोक जताया है। यंग्स क्लब के अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने कहा कि सुजानगढ़ से हुल्लड़ मुरादाबादी का विशेष नाता रहा है।
भूतोडिय़ा ने बताया कि क्लब के दसवेें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कवि सम्मेलन में वे प्रथम बार सुजानगढ़ आये थे। उसके बाद क्रमश: 1982, 1987 व 1990 में क्लब के आमन्त्रण पर सुजानगढ़ में काव्य पाठ किया था। भूतोडिय़ा ने मुरादाबादी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा ने भी हुल्लड़ मुरादाबादी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हे कवि सम्मेलनों के मंचों पर सम्राट के रूप में छवि बनाने पर हमेशा याद किया जायेगा।