एक साथ कोबरा सर्प देखकर आप चांैक सकते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो कोबरा सर्प को विभिन्न स्थानों से पकड कर जंगल में छोड़ता है। पीपुल फॉर एनीमल्स के तहसील अध्यक्ष विजय कुमार प्रजापत ने छोटे बड़े कोबरा प्रजाति के दस सांपों को शहर के विभिन्न स्थानों से लोगों की सूचना पर पकड कर उन्हे जसवंन्तगढ के ताल में सोमवार छोड़ दिया। विजय कुमार प्रतापत ने बताया कि जहां पर सांपो का निवास होना चाहिए, वहां पर इंसान द्वारा कॉलोनिया बनाने से आए दिन सांपो का निकलना आम बात हो गई है।
सुजला कॉलेज से ठरड़ा तक सांपो का क्षेत्र है और वहां पर मकान बनने से इन जीवो के लिए अपने प्राण बचाने का संकट पैदा हो गया है। प्रजापत ने बताया कि सरकार इंसानों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवा रही लेकिन वन्य जीव के प्राण बचाने के लिए भी सरकार को कुछ करना चाहिए। पीपुल फॉर एनील्सल के सदस्य जीव की सेवा में तत्पर रहते हैं तथा कहीं से भी सुचना मिलने पर सर्प, गोयरा एवं सभी प्रकार के जहरीले जीव की रक्षा करते हुए उसे पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोडने कार्य करते है। यह टीम तहसील के हर क्षेत्र में अपने खर्च से सर्प को निकालकर बोरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ देती है। विजय कुमार ने बताया कि उसके इस कार्य में हसंराज प्रजापत, संन्तोष प्रजापत, नेमीचंद प्रजापत, हुक्कमीचंद बिलियावाले उसकी हर सभंव मदद को तैयार रहते है।