
इंट्रीग्रेटेड वाटरशेड मैनेजमेंट प्रोगाम ाई.डब्लयु.एम.पी.के तहत गुरूवार को परियोजना क्षेत्र के देवाणी,सुरवास,व गुलेरीया क्षेत्र के पांच स्ंवय सहायता समूहो को आय अर्जन गतिविधियो के संचालन हेतु ऋण राशि चैक वितरीत किये गये। समाज विज्ञानी ज्योति कच्छावा ने चार समुहोंं के पशुपालन कार्यो एवं एक समुह को सिलाई कार्य सचांलन हेतु पच्चीस पच्चीस हजार रू. केचेक वितरीत किये गये।
इस अवसर पर कच्छावा ने सम्सत समुहो को योजना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये,एंव आत्म स्वालम्बी होने के बेहतर रूप से कार्य करने की प्रेरण दी। योजना के तहत गुलेरीया के करणीमाता स्वंय समुह,सुरवास के बाबा रामदेव स्ंवय सहायता समुह व विवेकान्नद स्ंवय सहायता ससमुह तथा देवाणी के नारी शक्ति,लक्ष्मी स्वंय समुह को सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जलग्रहण विकास कमेटी के अघ्यक्ष किशनाराम जाट,सचिव राजु ढोली,व भंवरलाल सहित अनेक ग्रामीण व महिलाए उपस्थित थे।