शहर के शोन्द्रीय एवं आर्कषण का केन्द्र बनी सीमेन्टढ सडके । शहर में प्रवेश करते जयपुर जोघपुर बीकानेर सीटी की तर्ज पर बनी शहर का रूतबा बढा दिया है । शहर के प्रवेश द्वार घिागानिया बास पुलिया(लाडनू ) रोड सिमेन्ट सडक का निर्माण पिछले वर्ष शुरू हुआ जो अभी तक जारी है सड़क का निमार्ण उच्च गुणवता वाला दिखाई दे रहा है ओर सडक के अलावा सडक के शोन्द्रीय करण के लिए सिमेन्टउे ईटो को लगा कर वाल टू वाल बना कर शहर की शोभा बढाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4किलो मीटर तक स्वीकृत सड़क का निमार्ण में नाला ,ब्लोक ,सिमेन्टेड सडक शामिल है जिसका कुल बजट आठ करोड रूपये स्वीकृत हुए थे । विभाग के अनुसार एन एच 65 से लाडनू रोड के गेनाणी तक निमार्ण स्वीकृत किया है । एन एच 65 के सहायक अभियन्ता विनोद कुमार जोशी ने बताया कि सड़क के निमार्ण के दौरान बार बार बीकानेर से विभागिय उच्चाधिकारियो द्वारा सड़क के सामग्री की जांच एवं सैपल लेकर गुणवता का पता किया जाता रहा है । जोशी ने बताया कि गुणवता में थोडी कमी रह जाती तो सड़क इतनो दिनो में बिखरजाती क्योकि सैकडों टनो के वाहन सडक पर दौडते है । यह सड़क की गुण्वता का नमूना है ।
सड़क के चारो ओर बरसाती पानी की लिकासी का प्रबन्ध भी किया है ताकी सडक टुटे नही । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सडक परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की अनुशाषा पर करीब आठ करोड की लागत पर सुजानगढ सरवागी पेट्रोल पम्प से लेकर लाडनू रोड पुलिया तक सीमेन्टडे सड़क स्वीकृत करवाई थी जिसका शिलान्यास पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने किया था । सड़क की गुण्वता को लेकर आम आदमी तारिफ कर रहा है । सड़क के अलावा बरसाती पानी निकासी के लिए सड़क किनारे बडे नालो का निमार्ण किया है हर चौहराये पर सड़क को जोड कर विकास का अनुठा उदाहरण पेश किया है नालो पर ढकन लगाए गये है ।