मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा सोमवार को पेश किये गये राज्य बजट को भाजपाईयों ने विकासोन्मुखी बताया। पार्षद पवन माहेश्वरी, खुशीराम चान्दरा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, मदनलाल सैन, अमरचन्द भाटी, सैय्यद गौरी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अंजनीकुमार रांकावत, युसुफ गौरी, अब्दूल सबूर बेहलीम ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में शिक्षा, विद्युत, सड़क, पानी की व्यवस्था, नारी शिक्षा, किसान, कृषि आदि पर ध्यान देते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। इसी प्रकार भाजयुमो के जिला मंत्री खुशीराम चान्दरा, हेमराज माली, नगर अध्यक्ष मनीष दाधीच, दीपक शर्मा, विजय चौहान, बंशी गुर्जर, गोपाल पारीक, आसिफ राईन, मुरारी खण्डेलवाल, राहुल टाक, मनोज पारीक, दिनेश काछवाल, दिनेश थदाणी, उमेश सैनी ने बजट को विकासोन्मुखी बताया है।