सांडवा थाने में बुधवार देर रात को गांव ईंयारा में घर के आगे खड़ी बोलेरा केंपर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ईंयारा निवासी भागीरथ पुत्र मगाराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि गत 15 जुलाई को दिन में वह अपनी बोलेरो केंपर खडी़ कर अंदर गया। बाद में पीछे से सावन पटेल निवासी गुजरात उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गया।