स्कूल के ताला जड कर शिक्षको की नियुक्ती की मांग

Banisria

निकटवर्ती ग्राम भानिसरिया तेज की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको के अभाव में छात्र – छात्राओ एवं अभिभावको ने स्कूल के ताला जड कर शिक्षको की नियुक्ती की मांग की । सरपंच दिवान सिंह ने बताया कि सरकार आपके द्वार के तहत एवं कई बार रिक्त पदो की पूर्ति करवाने की मांग किए जाने के बाद भी शिक्षको नियुक्त नही होने पर ग्रामीणो का सब्र टुट गया ओर गुरूवार को स्कूल के ताला लगा कर रिक्त पदो भरने की मांग की है । माध्यमिक विद्यालय में मात्र में दो शिक्षक कार्यरत है । शिक्षको के अभाव में ग्रामीण अपने अपने बच्चो की टीसी लेकर निजी एवं दुसरे स्कूल में भर्ती करवाने को मजबूर है । माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गोविन्द राम जाखड ने बताया कि विद्यालय में दस पद रिक्त होने के कारण ग्रामीण यहा से बच्चे को स्थानान्तरण करवा रहे ओर दो मात्र शिक्षक होने के कारण बच्चो की पढाई चौपट हो रही है ।

यह पद है रिक्त
राजकीय माध्यमिक विद्यालय भानिसरिया के 6वरिष्ट अध्यापक ,1तृतीय ,1कनिष्ट लिपिक ,1चतुर्थ के पद रिक्त है । रिक्त पदो के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद भी शिक्षको के पदो की पूर्ति नही करवाने के कारण ग्रामीणो ने ताला जड कर शिक्षक लगाने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here