गैंगवार में बलवीर बानूडा, जयप्रकाश और रामपाल की मौत

Balbir Banuda-ananad pal

बीकानेर में आज कैदियों के बीच हुए खूनी संघर्ष जिसमे एक कुख्यात अपराधी सहित तीन कैदियों की मौत हो गई । एक कैदी ने दूसरे की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दो कैदियों की पीटकर और ईंट पत्थर मारकर हत्या कर दी गयी तथा चार कैदी घायल हो गये । पुलिस उप महानिरीक्षक (जेल) दलिप जाखड़ ने बताया कि कैदियों की गैंगवार में कैदी जय प्रकाश ने कैदी बलवीर बानूडा की गोली मारकर हत्या कर दी ।

गैंगवार में अन्य कैदियों ने बलवीर बानूडा को गोली मारने वाले जयप्रकाश और रामपाल को ईंट पत्थर मारकर हत्या कर दी । तीनों ने जेल में ही दम तोड दिया । कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह को भी छर्रे लगे है । सभी घायल कैदियों को पी.बी.म. अस्पताल ले जाया गया । गैंगवार के बाद मे बैरकों में हथियार की खोज की जा रही है ताकि आगे संभावित टकराव को रोक जा सके ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here