साडंवा पुलिस ने ग्राम बेरासर में एक जने के आवास नाजायज प्रवेश कर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार मंगलवार को ग्राम बेरासर के एक व्यक्ति कें साथ जेठाराम पुत्र सुगनाराम ने मारपीट कर चौटे पहुंचाने के आरेाप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।