
सांडवा पुलिस ने गत रात्री को ईयारा फटा के पास एक स्थान पर जुआ खेलते सात जनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख नो हजार रूपये बरामद किये । थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर ईयारा फाटा के पास एकहोटल के पीछे ताश के पते पर दाव लगाते हुए भागीरथ पुत्र सग्राम सिंह ,मोनू पुत्र दुर्गाराम मेघवाल ,बनवारी पुत्र नानूराम ब्राह्मण निवासीगण ईयारा ,पप्पुराम पुत्र शंकरलाल विश्रोई ,निवासी कुचेरी अगुणा ,रामनिवास पुत्र भगवानाराम ,गोपालराम पुत्र मोहनलाल ,मालाराम पुत्र भैराराम को गिरफ्तार किया है । राणीदान चारणा ने बताया कि ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुए पकड कर उनके कब्जे एक लाख रूपये नो हजार दो सो पच्चीस स्पये बरामद किये है । सांडवा थाना की जुआ की बडी कार्यवाही की है ।