राजस्थान ग्राम सेवक संघ के आव्हान पर स्थानीय ग्राम सेवक संघ ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर पंचायत समिति प्रगांण में धरने पर बैठ कर ग्राम सेवक रामकुमार जोशी के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की । राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि हसराज मीणा ,जिला मंत्री ठाकुरमल कताला के नेतृत्व में स्थानीय ग्राम सेवक धरने पर बैठ कर भीलवाडा के पालडी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक की निम़म हत्या का विरोध करते हुए आरोपियो को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग की है ।
संघ के पदाधिकारियो ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देकर पंाच सूत्री मांग को हवाला देकर उपखण्ड अधिकारी को सोपा । धरने पर बेठे धनश्याम भाटी ,जुगलकिशोर ,कमलकान्त बेदी ,भंवरसिंह चम्पावत ,रामानंद फुलवाडिया ,जगदीश प्रसाद ,सरदार मल कासनिया ,विरेन्द्र शर्मा शिवदयाल ,उगमसिंह ,मनोहर लाल शर्मा सहिम अनेक ग्राम सेवक ने नारे बाजी करते प्रशासन के विरोध में प्रर्दशन किया ।