रामकुमार जोशी के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग

Rajasthan Gram service association

राजस्थान ग्राम सेवक संघ के आव्हान पर स्थानीय ग्राम सेवक संघ ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर पंचायत समिति प्रगांण में धरने पर बैठ कर ग्राम सेवक रामकुमार जोशी के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की । राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि हसराज मीणा ,जिला मंत्री ठाकुरमल कताला के नेतृत्व में स्थानीय ग्राम सेवक धरने पर बैठ कर भीलवाडा के पालडी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक की निम़म हत्या का विरोध करते हुए आरोपियो को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग की है ।

संघ के पदाधिकारियो ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देकर पंाच सूत्री मांग को हवाला देकर उपखण्ड अधिकारी को सोपा । धरने पर बेठे धनश्याम भाटी ,जुगलकिशोर ,कमलकान्त बेदी ,भंवरसिंह चम्पावत ,रामानंद फुलवाडिया ,जगदीश प्रसाद ,सरदार मल कासनिया ,विरेन्द्र शर्मा शिवदयाल ,उगमसिंह ,मनोहर लाल शर्मा सहिम अनेक ग्राम सेवक ने नारे बाजी करते प्रशासन के विरोध में प्रर्दशन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here