अमित शाह को बुधवार का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनित करने पर बुधवार को गाँधी चौक में भाजपा के कार्यकताओ ने पटाखे छौडकर व लड्डु खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान भंवरलाल गिलाण,गोपाल सोनी,बुद्धीप्रकाश सोनी,सावंरमल अग्रवाल, पवन चितलागिंया,अब्दुल सबुर,वैद्य भंवरलाल शर्मा,अजंनी रांकावत,सहित अनेक भाजपाईयो ने शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर खुशी जाहिर की।