आपणी योजना का कार्य त्वरीत गति से करने आदेश

Drop Falling into Water

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में अभियान के तहत शेष रही पांच ग्राम पंचायत में जनसुनावाई में जिला कलेक्टर एच आर मीणा के सान्निध्य में हुई । ग्राम भानिसरिया तेज में जिला कलेक्टर एच आर मीणा के समक्ष ग्रामीणो ने पानी की समस्या बताते हुए पानी की व्यवस्था दुरस्त करवाने की मांग की । जिला कलेक्टर ने पानी के टेकर ओर बढाने के आदेश दिये ओर आपणी योजना का कार्य त्वरीत गति से करने आदेश दिये । जनसुनवाई में विघायक राजकुमार रिणवा ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने । इस अवसर सरकारी महकमे के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे । उसके बाद ग्राम चांडवास जोगलिया जैतासर ,ढढेरूमें जनसुनावाई हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here