सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में अभियान के तहत शेष रही पांच ग्राम पंचायत में जनसुनावाई में जिला कलेक्टर एच आर मीणा के सान्निध्य में हुई । ग्राम भानिसरिया तेज में जिला कलेक्टर एच आर मीणा के समक्ष ग्रामीणो ने पानी की समस्या बताते हुए पानी की व्यवस्था दुरस्त करवाने की मांग की । जिला कलेक्टर ने पानी के टेकर ओर बढाने के आदेश दिये ओर आपणी योजना का कार्य त्वरीत गति से करने आदेश दिये । जनसुनवाई में विघायक राजकुमार रिणवा ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने । इस अवसर सरकारी महकमे के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे । उसके बाद ग्राम चांडवास जोगलिया जैतासर ,ढढेरूमें जनसुनावाई हुई।