इडियन मार्शल आर्ट सस्थान द्वारा आगामी 7 जुलाई से पांच दिवसीय नि:शुल्क स्पेशल सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिक शिविर स्थानीय श्री मति सुरजकुमारी गाडोदिया आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगाा । शिविर की जानकारी देते हुए जिला कोच अधिकारी ने बताया कि आयोजित शिविरमें शहर की विभिन्न शिक्षण सस्थाओ से होनहार दस दस बच्चो का चयन कर उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के सचिव हमेन्त शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण आधुनिक एवं नई तकनिकी के साथ दी जाएगी ।