यंग्स क्लब द्वारा ग्रीष्मकाल में गत दो माह से टैंकर्स द्वारा संचालित नि:शुल्क जल सेवा अभियान के अन्तर्गत स्व. किशनलाल लालचन्द पाटनी की पुण्य स्मृति में प्रकाशचन्द विमल कुमार पाटनी के सौजन्य से बुधवार को सम्पन्न हुए योजना के द्वितीय चरण में 207 टैंकर्स द्वारा नि:शुल्क जलापूर्ति की गई। उक्त जानकारी देते हुए क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि इस योजना का तृतीय व अंतिम चरण स्व. हाजी हाशिम व हाजी दीन मोहम्मद खीची की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन शम्सूद्दीन, मो. जाफर, मो. बाबूलाल, मो. रफीक व मो. खलील खीची के सौजन्य से आरम्भ हुआ।
इस अवसर पर खीची परिवार के सदस्यों ने सिंघी कुए के पास की बस्ती के वाशिन्दों के लिए जल सेवा कर योजना के अंतिम चरण को शुरू किया। इस अवसर पर हाजी मो. ईशाक ने कहा कि गर्मी में प्यासे की प्यास बुझाना नेकी का कार्य है। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति विगत 42 वर्षों से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर क्लब के दानमल शर्मा, महावीर मीरणका, विमल भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, हाजी मो. इसाक, जाफर अली, हाजी मोइनूद्दीन, मो. फारूक, अब्दूल हमीद, मौलाना अब्दूल सलाम, मेहबूब, बाबूलाल, जावेद भाई, सलीम बडग़ुजर, अशफाक दईया, अब्बास अली, साबिर, हाजी अली मोहम्मद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।