
यंग्स क्लब द्वारा संचालित जल मंदिर प्याऊ में स्व. शिवलाल सारड़ा की पुण्य स्मृति उनके सुपुत्र धनश्याम सारड़ा द्वारा प्रदत्त वॉटर कूलर मय वाटर प्योरी फायर का लोकार्पण रविवार को क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिया द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में निर्मल भूतोडिया ने कहा कि ग्रीष्म काल में जल सेवा परमार्थ व पुण्य का कार्य है।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने कहा कि क्लब सामाजिक सेवा कार्यो के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए लम्बे समय से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहा है।शर्मा ने सारडा परिवार का आभार व्यक्त करते कहा कि वाटर कूलर सुविधा से राहगीरो व आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगाा । इस अवसर पर क्लब प्रतिनिधि दानमल शर्मा ,विमल भूतोडिया ,माणक रामपुरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।