सरकार आपके द्वारा के तहत छटे वे दिन आदिवासी एवं जन जाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने सुजानगढ तहसील के एक दर्जन गांवो का दौरा कर ग्राम चौपाल में ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने । मंत्री नंदलाल का काफिला ग्राम चरला पहुचा राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीणो बीच बैठ कर समस्या जानी । ग्रामीणो ने राशन डीलर की शिकायत करते हुए तीन गांवो की सप्लाई एक ही डीलर कर रहा ओर ग्रामीणा पुराने डीलर को नियुक्त करने की मांग पर मंत्री ने नायाब तहसील दार को ग्रामीणो के अनुसार डीलर बनाने के निदेश दिये ।
तत्पश्चात ग्राम बालेरा के पूर्व सरपंच सोहनलाल मंडा ने मंत्री का ध्यानकार्षित करवाते बताया कि पांच वर्ष पूर्व खेमाराम मेघवाल के विघायक कार्य काल के दौरान सत्तर लाख की लागत से बनी पानी की योजना का पानी ग्राम बालेरा की जनता एक बंूद भी नसीब नही हुआ जिस पर नंदलाल मीणा ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि भाई आपको पानी नही मिले को आप क्या करगे ओर फिलहाल क्या व्यवस्था है जिस पर जे आर नायाक ने एक पच्चीस लाख की योजना का हवाला देते विद्युत कनेक्षन जोड के अभाव में शुरू नही कर पाये है जिस पर विद्याुत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने कनेक्षन बाकी नही है तो जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता गंगाराम मोर्य ने 19 जून को डिमांड भरवाया जिसपर मंत्री ने पूछा आज कितनी तारीक होगई तो शीघ्र चालू करवाने का ग्रामीणो को आश्वास देने पर राजी हुए ।
ग्राम गोपालपुरा में पहुचे तो ग्रामीणो मंत्री का जोरदार स्वागत किया ओर ग्रामीणो बताया कि चूरू जिले का सबसे बडा तालाब है इस खुदाई करवाने की मांग की ताकि पानी की किल्लत नही रहे जिस पर मंत्री नंद लाल मीणा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से कहा कि मोका देख कर तालाब की खुदाई करवाने की कार्यवाही करे । ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि राजस्थान की प्रत्येक ग्राम में आर्दश तालाब का निमार्ण हो जिसे आम आदमी को लाभ हो । ग्राम गोपालपुरा में ओवर लोढ गाडियो का आवागन गांव की आबादी क्षेत्र सेबदलने की मांग की । दोरे के दोरान विधायक खेमाराम मेघवाल ,रामप्रताप बिडासरा ,भाजपा के कार्यकत्ताओ केअलावा प्रशासनिक अधिकारिया का लावाजमा साथ थे ।