रिहायशी इलाका प्रगति नगर में बिती रात्री को अज्ञात चोरो ने एक मकान के ताले तोड कर समान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । प्रगति नगर के श्याम सुन्द्र पारीक ने बताया कि मेरे ताउ का लडका आंदन लाल पारीक परिवार दिल्ली रहता है वह पिछले कई दिनो से दिल्ली गया हुआ था कि मंगलवार को सुबह मै घुमने गया तो देखा की आनंदलाल के घर के मुख्य द्वार के ताले टुटे हुए थे मैने अन्दर जाकर देखा तो घर के दौर कमरो के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा हुआ था ।
मैने चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दि तो ए एस आई मांगीलाल ने घटना का मौका मुआयना किया । मकान मालिक को दिल्ली सुचना देने पर वह कल सुजानगढ आने पर चोरी गए समान का व्योरा देकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा । समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज नही हुआ है । इस मोहल्ले में पखवाडे के दौरान यह तीसरी चोरी की घटना घटित हुई है ।