विवाहिता की जहरीला पद्धार्थ का सेवन करने के बाद इलाज के दौरान मुत्यु

death

एक विवाहिता की जहरीला पद्धार्थ का सेवन करने से सरकारी अस्पताल में इलाज कें दौरान मृत्यु होगई । पुलिस सूत्रो के अनुसार सदद्ीक पुत्र मंगुत छाीपा निवासी फतेहपुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि उसकी लडकी रूकिया बानो का विवाह करीबन दस वर्ष पूर्व में हाजी मोहम्मद पुत्र युसुफ छीपा निवासी सुजानगढ के साथ हुई थी उसके दो लडकिया भी है ।

बुधवार को रूकिय बानो को उल्लटीया होने पर ससुर युसुफ ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होगई । पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि गुरूवार को सुबह मेरे पास मो शरीफ ने फोन पर इतला दी कि मैने अपने चाचा के रिश्तेदार से मालूम किया तो पता चला कि रूकिया बानो ने अपने आप भूल से जहरिला पद्धार्थ का सेवन किया जिससे उसकर मौत होगई है ।पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश उसके परिजनो को सुपुर्द कर दी ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here