पचांयत समिति प्रांगण में अभाव अभियोग सुनते गुलाबचंद कटारिया।

Panchayat Samiti

जनता की समस्या को त्वरितगति से निपटा कर आम आदमी को राहत देकर सरकार की योजना में भागीदार बनाए । यह विचार पंचायत राज व ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को सरकार आपके द्वार के तहत बीकानेर दौर के पहले दिन सुजानगढ पंचायत समिति प्रागणा में प्रकट किये ।

उन्होने कहा कि सरकार की मंशानुरूप आम आदमी को सरकारी योजना का लाभ मिले ओर धरातल पर जाकर योजना की सिथति का आकलन करना है ।उन्होने कहा कि सरकार की कल्याणकारी में आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चत हो प्रशासनिक अधिकारी दायित्व का निवाहन करे । उन्होने सरकारी की योजनाओ की वास्तविक स्थिति क्या है धरातल में ओर गावं की चौपाल में जाकर देखने पर सामने आएगी उन्होने भरतपुर का उदाहरण प्रस्तुत करने कई अनुभव सामने जिससे लगता है कि जनता सरकार की आशा भरी नजरो देखती ओर सरकार अपना दायित्व निभाते हुए बीकानेर सभाग के दौर पर निकली है हर तहसील के ग्राम पंचायातो में जाकर ग्रामीणो के हाल चाल के अलावा सरकारी योजनाओ की समीक्षा करेगे । सुजानगढ पंचायत समिति के प्रगाण में बैठक के बाद ग्रामीणो से गुलाबचंद कटारिया व सांवरलाल जाट रूबरू हुए ।

इस दौरान ज्ञापन देने वालो का तांता लगा । तत्पाश्चात सरकार का काफिला सुजानगढ के ग्राम पंचायत लोढसर पहुचे वहां पर मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने ग्राम सेवक की पत्रावली देखी तो ग्राम पंचायत की केश बुक अपूर्ण होने पर ग्राम सेवक जीवणराम नेहरा को निलम्बित करने का आदेश दिया । नोरंगलाल सीलू ने कटारियो को एक ज्ञापन देकर ग्रामीण क्षैत्र में 90 (बी ) की कार्यवाही के तहत पटटे देने का सरलीकरण करने ओर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदो को भरने की मांग ओर बरसाती पानी की निकासी के माकुल प्रबन्ध करवाने गन्दे पानी के निकासी की मांग की ।दोनो मंत्रियो सालासर के लिए रवाना हुए । सालासर में भोजन करने के बाद सावरलाल जाट ग्राम गुडावडी में गांव चौपाल लगा कर ग्रामीणो से रूबरू हुए और समस्या सुनी । गुलाबचंद कटारिया ने ग्राम नोरगसर पहुचे ओर ग्रामीणो से मुखातिब होकर उनके हाल चाल जाने ग्रामीणो कटारिया का अभिवादन किया ।

सरपंच हरिशचंद पारीक ने गांव की समस्या से ध्यानाकषित करते हुए विभिन्न समस्या रखी । गांव की चौपाल में मानरेगा के श्रमिको ने साठ रूपये मजदूरी आने की बात कही जिसपर कटारिया सम्बंधित अधिकारी से पूछा तो बताया मानरेगा में सत्तर प्रतिशत कार्य करना जरूरी ओर टास्क के तहत जो वेलुसन आएगी उसके आधार पर भुगतान किया जाएगा । ग्राम खूडी में ग्रामीणो ने पीने केपानी की समस्या को गम्भीर बताया ओर तत्काल समाधान की मांग मंत्री से की । सालासर में ग्रामीणो ने अतिक्रमण को मुददा उठा ओर बताया कि सालासर से जैसे पवित्र स्थली में अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओ को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । जल संसाधन मंत्री ने ग्राम ख्ुाडी व सालासर की समस्याओ को शीध्र समाधान करवाने को ग्रामीणो को भरोसा दिलाया ।

Panchayat Samiti2

ज्ञापन देनें वालो की भरमार
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति में चौथमल सेठिया विश्राम ग्रह पर स्थित सबसे पुराने बस स्टेण्ड पर बसो को ठहराव करवाने की मांग को लेकर बस स्टेण्ड व्यापार संघ के सुभाष जोशाी ,नथमल इन्दोरिया ,दिनेश पीपलवा ,सहित अनेक लोगाो ने गुलाबचंद कटारिया से की है । जिस पर मंत्री ने बसो को ठहराव करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को निदेर्शित कर शीध्र समस्या का हल करे । इसी प्रकार से किराना मर्चेन्ट,एसोसियशन के पचन महेश्वरी ,भाजपाकी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ,कालूराम तेजस्वी ,गोपाल सोनी ,बीदासर के पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार सोनी ,जुल्फीकार ,मदनलाल चर्मा ,राव बीदा संस्थान ,भंवरलाल गिलाण ने विभिन्न मांगो ज्ञापन दिये है । इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में सैकउो ज्ञापन मंत्री को सौपे है ।

Panchayat Samiti1

ये थे साथ
प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पाडें,सीओ विवेक अरोडा, सासंद राहुल कस्ंवा,विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी,एसडीएम फमेह मोहम्मद खान,एसपी महेन्द्र हिगोंनिया,डीवाईएसपी हेमाराम चौधरी,विकास अधिकारी सीआर मीणा प्रधान नानीदेवी गोदारा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधी साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here