सुजानगढ़ जागृति मंच की बैठक जाजोदिया धर्मशाला में दिनेश पीपलवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन द्वारा सरकारी व निजी बसों का रेलवे बस स्टैण्ड व राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 65 पर संचालन व आवागमन बंद करने के निर्णय को विरोध जताया। बैठक में आगामी 27 जुन शुक्रवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया है।