राज्य सरकार के बजट में सुजानगढ़ की जनता की उम्मीदें पूरी करने की मांग की

Clock-Tower-Sujangarh

कस्बे के वरिष्ठ नागरिक एवं राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, युवा समाजसेवी बसन्त बोरड़ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जुलाई माह में पेश होने वाले राज्य सरकार के बजट में सुजानगढ़ की जनता की उम्मीदें पूरी करने की मांग की है।

ज्ञापन में लिखा है कि सुजानगढ़ की सीवरेज व ड्रैनेज योजना, टाऊन हॉल व नगरपरिषद भवन का निर्माण, रेलवे स्टेशन के दोनो ओर सी-21 पर ऑवरब्रिज एवं सी-23 पर अण्डरब्रिज का निर्माण, ट्रोमा सेन्टर का तुरन्त निर्माण सुनिश्चित करने, बढ़ते प्रशासनिक दबाव एवं मुकदमों की संख्या के दृ़ष्टिगत अति. जिला कलेक्टर कार्यालय स्वीकृत करने, सुजानगढ़/सुजला जिला बनाने के लिए बजट में वित्तिय स्वीकृति जारी करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here