समर्थन मूल्यो पर स्थानीय क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा किसानो से खरीद की मूगफली के भुगतान को लेकर बुधवार को किसानो को धरना प्रर्दशन जारी है । वही जिला प्रशासन ने सहकारी समिति द्वारा खरीद किगई मुगफली में अनियमितता की शिकायत की जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है ।
जांच कमेटी में छ: सदस्य बनाए गए है जिसमें हीरालाल गोदारा ,जगदीश सेवदा ,नायाब तहसीलदार गणेशीलाल ,ओमप्रकाश नेहरा तकनीकी सहायक कार्यालय उप रजिस्टार सहकारी समिति चूरू ,विनोद कुमार सहायक लेखाधिकारी क्षैत्रीय कार्यालय राजफैड बीकानेर ,करणी सिंह मुख्य व्यवस्थापक क्रय विक्रय सहकारी समिति सुजानगढ शामिल है । पिछले पांच दिनो से क्षैत्र के किसान मूगफली के भुगतान को लेकर आन्दोलनरत है । केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्यो पर खरीद की गई मूगफली का भुगतान किसानो को नही मिलने पर किसान पिछले चार पांच माह से भुगतान को लेकर चक्कर लगा रहे है । वही दुसरी और क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक करणी सिंह ने बताया कि 20करोड 13लाख का भुगतान समिति में आया हुआ है क्रम वाईज भुगतान किया जारहा है लेकिन किसानो के पास पर्चीया रजिस्टार में इन्द्राज होने के बावजूद समिति भुगतान करने असर्मथा जताने पर किसानो को आन्दोलन का रास्ता अपना पडा है ।
कार्यवाहक एम डी भोमाराम ने बुधवार को किसानो से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया । किसानो ने मांग रखी 9मार्च तक विक्रय किगई मूगफली का किसानो को भुगतान मिलना चाहिए वह भी लिखित आश्वान दिये जाने पर समस्या का समाधान सम्भव है। बुधवार को जांच कमेटी के सदस्यो के बीच किसानो से वार्ता हुई लेकिन किसान 9मार्च तक भुगतान की मांग पर अडे हुए है । इनका कहना -सुजानगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा समर्थन मूल्यो पर किसानो से खरीद गई मूगफली में हुई धाधली की भष्ट्राचार निरोधक विभाग में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी ओर दुध का दुध ओर पानी का पानी हो जाएगा।