
कस्बे के नया बाजार के वाशिन्दों ने नगरपरिषद के सभापति डा. विजयराज शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नया बाजार चौक से दुलियां बास तक बाईपास नाले की सफाई करवाने एवं सड़क बनवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि नया बाजार चौक से कसाई चौक तक सीमेन्टेड सड़क का निर्माण लम्बित है तथा इस मार्ग पर बड़े-बड़े खड्डे होने के कारण बाईपास नाले अवरूद्ध होने से गन्दा पानी सड़क पर दूर तक फैल गया है।
जिसके परिणामस्वरूप व्यापारी और राहगीरों को चलना दूभर हो गया है। नाले के कारण मच्छरजनित रोगों के फैलने की आशंका भी व्यक्त की गई है। ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 33 सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की भी मांग की गई। सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधिमण्डल में तिलोकचन्द मेघवाल, मूलचन्द रैगर, अशोक, फारूक, विकास शर्मा, शाहरूख, हरिप्रसाद बगडिय़ा सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।