राशन डीलरों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की गहन जांच के निर्देश

Ration dealers

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुजानगढ़ को क्षेत्र के सभी राशन डीलरों की दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण कर स्टॉक व वितरण व्यवस्था कि जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे राशन सामग्री उचित मात्र व सही समय में उपभोक्ता तक पहुंचे। उन्होंने जांच में अनियमितता मिलने पर सम्बन्धित राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इस सम्बन्ध में रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजने के आदेश दिये।

राज्य मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी शनिवार को ”सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत सुजानगढ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगासर,  लालगढ, बाढसर, कल्याणसर, सडू छोटी, तेहनदेसर, गिरवरसर, अमरसर, कातर छोटी एवं बम्बू में ग्रामीणों द्वारा डीलरों के सम्बन्ध में राशन  सामग्री कम वितरण करना अथवा नहीं करना आदि अनियमिताओं की शिकायत को देखते हुए जांच के निर्देश दिये। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डॉ. चतुर्वेदी व क्षेत्रीय विधायक खेमाराम मेघवाल एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

चतुर्वेदी ने सुजानगढ क्षेत्र की पेयजल समस्यों को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी  विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पंचायत समिति क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के समाधन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने, खुदे हुए नलकूपों को चालू करने, जिन गांवो में पेयजल कि गम्भीर स्थिति है उनमें टेंकरों के द्वारा तुरन्त प्रभाव से पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने गांवों में पेयजल के अवैध कनेक्शनों की जांच कर उन्हें हटाने व दोषियों के विरूद्घ मुकदमें दर्ज करवाने के साथ टंकियों कि साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति कि जानकारी लेने के पश्चात जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता को 132 के.वी. के स्वीकृत जी.एस.एस. का कार्य डेढ माह में शुरू करने, जगह-जगह ढीले पड़े तारों को कसने, ढाणियों में विद्युत कनेक्शन जारी करने, पेयजल नलकूपों को विद्युत कनेक्शन जारी करने, लालगढ ग्राम पंचायत पर 33 के.वी स्टेशन पर बडी क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगवाने तथा किसानों को पर्याप्त बिजली प्रदान करने के निर्देश दिये।

डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने जनसुनवाई करने के दौरान विकास अधिकारी सुजानगढ को गांव के रास्तों पर हुए अतिक्रमण को हटाने, वर्षा के पानी की उचित निकासी करने, सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य शुरू करवाने तथा लालगढ पंचायत के फर्जी कार्य करने की शिकायत की जांच करने, ग्राम पंचायत अमरसर में पटवार घर, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत घर की तत्काल मरम्मत करवाने, गांव में मनरेगा के तहत नाली निर्माण करवाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत मुख्यालय से ग्राम पंचायत के अन्य ग्रामों को सड़क मार्ग से जोडऩे के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उप खण्ड मजिस्ट्रेट को सडकों पर हो रहे अतिक्रमणों को पुलिस बल लेकर हटाने, बाढसर में इन्दिरा आवास के भुगतान कि स्वीकृति नहीं करने की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने सडू छोटी गांव में जनसुनवाई करने के बाद अम्बेडकर छात्रावास का निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि छात्रावास भवन निर्माण के लिये तीन बीघा जमीन भूमि का आवन्टन हो चुका है तथा भवन निर्माण के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया जाये। चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को छात्रावास के लिये पर्याप्त बजट आवंटन करने का विश्वास दिलाते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि छात्र संख्या 25 से 50 करने का प्रस्ताव भिजवाएं।

राज्य मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने साण्डवा थाना परिसर का निरीक्षण किया और सिपाहियों की आवास व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय के भवन कि जर्जर स्थिति आदि को ठीक करवाने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here